IMG 20201022 WA0033

गढ़वा मंडल कारा में चलाया गया छापेमारी अभियान.

Garhwa, V K Pandey.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गढ़वा : गढ़वा डीसी और एसपी के निर्देश पर बीते देर रात मंडल कारा में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान जिला कार्यालय से डीसी और एसपी निगरानी कर रहे थे, तो वहीं एसडीओ और डीएसपी जेल में हर बैरक में जाकर तलाशी ली रहे थे.

गौरतलब है कि कल एक साथ पूरे झारखंड के जेलों में छापेमारी अभियान चलाया गया था, लेकिन गढ़वा में यह अभियान देर रात्रि चलाया गया. इस दौरान जेल में कुछ भी आपत्तिजनक समान बरामद नही हुआ. एसपी गढ़वा ने बताया कि जेल में औचक रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया है, जिसमे जिले के अधिकारी शामिल थे. सभी जगहों की तलाशी ली गई जिसमें कोई भी पैनिक सामान बरामद नही हुआ है.

Share via
Send this to a friend