IMG 20250306 WA0047

बोकारो के झुमरा पहाड़ में जंगल में बीते दो दिनों पूर्व से आग लगने की घटना आई सामने।

बोकारो के झुमरा पहाड़ में जंगल में बीते दो दिनों पूर्व से आग लगने की घटना आई सामने।

IMG 20250306 WA0049
An incident of forest fire came to light in the Jhumra hills of Bokaro last two days.

IMG 20250306 WA0048 IMG 20250306 WA0047

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बोकारो: गर्मी के दिनों में जंगलों में आग लगने की घटना अब आम हो चली है। बोकारो के झुमरा पहाड़ में जंगल में बीते दो दिनों पूर्व से आग लगने की घटना सामने आई है। झुमरा पहाड़ के पचलो जंगल में भीषण आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद बोकारो के डीएफओ रजनीश कुमार ने मौके पर वन विभाग की टीम को भेज कर देर रात आग पर काबू पा लिया। देर रात तक चली इस कार्रवाई में जंगल में फैली आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन इसमें पेड़ों का नुकसान पहुँचा है। इस आग लगी की घटना में 6 हैकटेयर का इलाका डैमेज हुआ है। इस आग लगने की जानकारी दो दिन पूर्व मिली थी ।जिसके बाद तेनुघाट वन विभाग की टीम पेटरवार QRT की टीम और ग्रामीणों की मदद से इस आग पर काबू पाया गया है।अमूमन यह देखा जाता है कि बसंत ऋतु के समय जंगलों में गिरे हुए सूखे पत्तों को लोग हटाने के बजाय आग लगाकर उसे नष्ट करते हैं, ताकि वे लोग जंगलों पर अच्छी तरह से अंदर जाकर महुआ चुनने का काम कर सके। डीएफओ ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की वन पर्यावरण को क्षति पहुंचाने का काम नहीं करें।

Share via
Send this to a friend