बोकारो के झुमरा पहाड़ में जंगल में बीते दो दिनों पूर्व से आग लगने की घटना आई सामने।
बोकारो के झुमरा पहाड़ में जंगल में बीते दो दिनों पूर्व से आग लगने की घटना आई सामने।

बोकारो: गर्मी के दिनों में जंगलों में आग लगने की घटना अब आम हो चली है। बोकारो के झुमरा पहाड़ में जंगल में बीते दो दिनों पूर्व से आग लगने की घटना सामने आई है। झुमरा पहाड़ के पचलो जंगल में भीषण आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद बोकारो के डीएफओ रजनीश कुमार ने मौके पर वन विभाग की टीम को भेज कर देर रात आग पर काबू पा लिया। देर रात तक चली इस कार्रवाई में जंगल में फैली आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन इसमें पेड़ों का नुकसान पहुँचा है। इस आग लगी की घटना में 6 हैकटेयर का इलाका डैमेज हुआ है। इस आग लगने की जानकारी दो दिन पूर्व मिली थी ।जिसके बाद तेनुघाट वन विभाग की टीम पेटरवार QRT की टीम और ग्रामीणों की मदद से इस आग पर काबू पाया गया है।अमूमन यह देखा जाता है कि बसंत ऋतु के समय जंगलों में गिरे हुए सूखे पत्तों को लोग हटाने के बजाय आग लगाकर उसे नष्ट करते हैं, ताकि वे लोग जंगलों पर अच्छी तरह से अंदर जाकर महुआ चुनने का काम कर सके। डीएफओ ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की वन पर्यावरण को क्षति पहुंचाने का काम नहीं करें।