IMG 20250312 WA0044 scaled

झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त 31 प्रस्तावों पर लगी मुहर, रेगुलेट और पावर सेक्टर के कोयला में लगेगा शेष।

झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त 31 प्रस्तावों पर लगी मुहर, रेगुलेट और पावर सेक्टर के कोयला में लगेगा शेष।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
IMG 20250312 WA0017
Jharkhand cabinet meeting ends, 31 proposals approved, balance will be spent on regulated and coal in power sector.

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक समाप्त इस बैठक में 31 प्रस्तावों पर लगी मोहर….

उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में तीन कर्मियों की सेवा नियमित की गई

उच्च न्यायालय के विधि पदाधिकारी के शुल्क निर्धारण को मंजूरी

अपर नयायुक्त के न्यायालय को विशेष न्यायालय का दर्जा

राधेश्याम मांझी तत्कालीन अभियंता के अधिरोक्ति दंड को परिमार्जित किया गया

ओरमांझी जैविक उद्यान में भगवान बिरसा की 9 फीट की लगी की प्रतिमा

राज्यपाल के अभी भाषण पर घटनौतर पर स्वीकृति

पीडीएस दुकान में ई पोस मशीन के लिए कंपनी को अवधि विस्तार

चिकित्सा महाविद्यालय में 3 वर्षों के आवश्यक सेवा में नियमावली में संशोधन

झारखंड माल एवं सेवाकर संशोधन विधेयक को मंजूरी

रेगुलेट और पावर सेक्टर के कोयला में लगेगा शेष

आंधी तूफान तथा लू को आपदा में शामिल किया गया

झारखंड के पुलिस भर्ती नियमावली गठित

झारखंड खनिज आधारित भूमि अधिनियम में संशोधन

झारखंड से विकास सहायिका चयन नियमावली में संशोधन…

Share via
Send this to a friend