vidhansabha

झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज 18वां दिन, सदन की कार्रवाई सुबह 11:00 बजे से हुई शुरू।

झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज 18वां दिन, सदन की कार्रवाई सुबह 11:00 बजे से हुई शुरू।

Today is the 18th day of Jharkhand Assembly budget session, the proceedings of the House started from 11:00 am.
Today is the 13th day of the budget session of Jharkhand Assembly, the budget of the Water Resources Department is being discussed.

 27 मार्च तक चलेगा झारखंड का विधानसभा बजट क्षेत्र।

 24 फरवरी को विधानसभा बजट सत्र की हुई थी शुरुआत।

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, होंगे महत्‍वपूर्ण निर्णय,  अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बजट सत्र का आज 18वां दिन, पेश होंगे कई विधेयक।

रांची:आज झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 18 वां दिन है. सुबह 11 बजे बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई…. बजट सत्र के 18 वें दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से हुई…. जहां सरकार की ओर से विपक्ष के सवालों पर जवाब दिया जा रहा है…. इसके बाद कई विनियोग विधेयक पेश होंगे, जिस पर सरकार के द्वारा चर्चा किया जाएगा….विभागीय अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया जाएगा…. कल की कायर्वाही के दौरान 12 सूत्री मांगों को लेकर सीपीआई के द्वारा विधानसभा का घेराव कर जमकर हंगामा किया. वहीं, नगर निकाय चुनाव, ओबीसी आरक्षण, जाति सर्वेक्षण का मुद्दा भी छाया रहा………

Share via
Send this to a friend