Budget 2023 :-आज से बजट सत्र शुरू , नियोजन निति सही कई अन्य विधेयक भी लाएगी हेमंत सरकार
Budget 2023
Drishti Now Ranchi
झाऱखंड विधानसभा का बजट सत्र 2023 सोमवार से शुरू होगा। बजट सत्र में विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर आक्रामक ढंग से घेरने की तैयारी में है। भाजपा सत्र के दाैरान हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार, विधि व्यवस्था, वित्तीय अराजकता, नियोजन नीति काे लेकर आक्रामक रुख अख्तियार करने जा रही है। जबकि दूसरी ओर, विपक्ष के घेरे काे बेअसर करने और आरोपों का प्रमुखता से जवाब देने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। सरकार विपक्ष को करार जवाब देगी।
बजट सत्र की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम मुख्यमंत्री आवास में सत्तारूढ़ दल की बैठक हुई, जिसमें सदन में विपक्ष के मुद्दों पर कड़ा जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रणनीति बनाई गई। सत्ता पक्ष के मंत्री सहित झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक शामिल हुए। नियोजन नीति परस सरकार इस सत्र में बड़ी घोषणा कर सकती है। इससे पहले कैबिनेट से स्वीकृति लेनी होगी। संभवतः अगले चार दिन में कैबिनेट की बैठक बुलाई जाएगी।
यूपीए की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष जनहित के मुद्दों पर बात करे, ताकि जनता काे लाभ मिल सके। सरकार की सोच यही है कि विपक्ष शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलने में सहयोग करे। मिथिलेश ठाकुर ने कहा, सत्र में सरकार सभी वर्गों के हितों की घोषणा करेगी। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा सीएम ने निर्देश दिया है कि विपक्ष के आरोपों का शालीनता से जवाब दें।
विपक्ष शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलने में सहयोग करे : आलमगीर आलम
आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार की सोच यही है कि विपक्ष शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलने में सहयोग करें। कैबिनेट स्वीकृति के बाद सरकार नई नियोजन नीति की बजट सत्र में घोषणा करेगी। ऐसा कर सरकार विपक्ष काे ठोस जवाब देना चाहेगी। वैसे सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, उसके बाद शोक प्रस्ताव होगा। फिर कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। वहीं, सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी। जिसमें सरकार को जोरदार ढंग से घेरने को लेकर रणनीति बनेगी।
अपने विधायक प्रतिनिधि की हत्या से नाराज अंबा प्रसाद बैठक में नहीं आईं
बैठक में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, डॉ. रामेश्वर उरांव, जोबा माजी, बादल पत्रलेख, हफीजुल अंसारी, सत्यानंद भोक्ता, मिथलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, सबिता महतो, सीता सोरेन, विकास मुंडा, स्टीफन मरांडी, भूषण बाड़ा, शिल्पी नेहा तिर्की, कुमार जयमंगल, उमा शंकर अकेला, सरफराज अहमद सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल हुए। अपने विधायक प्रतिनिध की हत्या से नाराज अंबा प्रसाद बैठक में शामिल नहीं हुईं। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह सोमवार को सदन में उपस्थित रहेंगी।
भाजपा की बैठक आज, सरकार को घेरने की तय होगी रणनीति
शुक्रवार काे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जिस प्रकार से भाजपा विधायक दल के नेता शामिल नहीं हुए, उससे यह अनुमान साफ तौर पर लगाया जा रहा है कि इस बार का बजट सत्र हंगामेदार होगा। भाजपा के मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने कहा कि वीरेंद्र राम और पूजा सिंघल जैसे भ्रष्टाचार के मामले काे यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता।
इसके अलावा विधि व्यवस्था की खराब स्थिति, नियोजन नीति, 1932 के खतियान पर अस्पष्ट नीति जैसे मुद्दे पर भाजपा आक्रामक रुख अपनाएगी। हालांकि यह सबकुछ सोमवार काे हाेने वाली विधायक दल की बैठक में तय हाेगा। उस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी शामिल हाेंगे।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-
https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo