झारखंड राज्य में अपराधी का बोलबाला : बाबूलाल मरांडी।
भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या पर राज्य सरकार पर बोले नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी।

झारखंड राज्य में अपराधी का बोलबाला नेता प्रतिपक्ष, बाबूलाल मरांडी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची :भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के मामले पर राज्य की कानून व्यवस्था पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने उठाया सवाल… कहा कल हत्या के बाद अपराधी की गिरफ्तारी हुई है… उसे जनता ने पकड़ा ओर पुलिस अपनी वाह वाही लूट रही राज्य में अपराध कैसे रुकेगा राज में एक ही डीजी है…. उनके ऊपर कई प्रभार दिया गया है एक पुलिस पदाधिकारी के पास इतने काम होंगे तो कभी भी वो न्याय नहीं कर सकता यह सरकार पैसे वसूली कर रही है तभी अपराधी बेखौफ होकर राज्य में अपराध कर रहे हैं….और सरकार का उन लोगों को संरक्षण प्राप्त है पुलिस के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए इन लोगों के रहते हुए कभी भी कानून बेवस्था ठीक नहीं हो सकता इन लोगों का एक सूत्री कार्यक्रम है वसूली करना इस कारण से आज इस प्रदेश में अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है…..







