20201023 210626

सड़क दुर्घटना में एक की मौत 5 घायल.

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टूटिकेल ग्राम के समीप शुक्रवार संध्या लगभग 6:30 बजे वाहन दुर्घटना में एक की मौत पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल से 6 मित्र कोलबीरा प्रखंड के चूआ डीपा गए हुए थे. वहां से लौटने के क्रम जैसे ही दोनों मोटरसाइकिल सवार टूटिकेल ग्राम के समीप पहुंचे. अचानक एक ट्रैक्टर सामने आ गया,दोनों मोटरसाइकिल सवारों ने ट्रैक्टर को जोरदार ठोकर दे मारा. खुतयारी ग्राम निवासी साहिल टेटे, संदीप लुगुन, जॉन पोल टेटे, इलमनुएल टेटे, संदीप टेटे और बानो जराकेल निवासी रोबीत डुंगडुंग घायल हो गए, जिन्हें कोलेबिरा पुलिस एवं108 एंबुलेंस के द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही गंभीर रूप से घायल रोबीत डुंग डुंग की मौत हो गई. 3 गंभीर रूप से घायल युवकों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सिमडेगा रेफर कर दिया, वही दो युवकों की हालत ठीक बताई जा रही है. कोलेबिरा पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

Share via
Send this to a friend