IMG 20201023 WA0074

झामुमो की हार के बाद सत्ता से विदाई तय.

Dumka, Saurabh Sinha.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुमका : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने दुमका विधानसभा उपचुनाव में दुमका ग्रामीण मंडल के मोरटांगा, सरवा, जवाडीह, बेदिया गांव में जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए प्रकाश ने कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार बनने के बाद झारखंड में जिस तरह से आदिवासियों के ऊपर अत्याचार बढ़ा है, उससे प्रतीत होता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासी विरोधी पार्टी है. केंद्र सरकार की सुविधाएं को राज्य के निवासियों तक आने में रोधक का काम करती है.

प्रदेश में हत्याएं बढ़ गई है, प्रतिदिन 5 हत्याएं हो रही है. राज्य में बहन-बेटियां सुरक्षित नही है, आये दिन बच्चियो के साथ दुष्कर्म-हत्या जैसी घटना सामने आ रहा है. हेमन्त सरकार में अब तक लगभग 1200 दुष्कर्म हो चुकी है. आगे प्रकाश ने कहा कि दुमका विधानसभा की जनता कमर कस चुकी है, झामुमो की इस चुनाव में हार के बाद सत्ता से विदाई तय है. दुमका की जनता अपना मन भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बना चुकी है.

सांसद सुनील सोरेन ने हेमन्त सोरेन परिवार पर हमला करते हुए कहा कि संथाल परगना किसी की बपौती नही है. संथाल परगना में सिर्फ एक परिवार राज करेगा क्या. संथाल के सभी लोग जागरूक है. इस बार दुमका की जनता सोरेन परिवार के सदस्य बंसत सोरेन को दुमका से हराकर बाहर का रास्ता दिखाएंगे.

Share via
Send this to a friend