धोनी ने थामा BJP का दामन ! जाने क्या है पूरी खबर
क्या धोनी ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया? क्यों सोशल मीडिया पर वायरल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर । जी हां इन दोनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत ही चर्चा में है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्रिकेट के स्टार प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर में साथ नजर आ रहे हैं । जिसमें उन्होंने गले में बीजेपी का पट्टा डाल रखा है । इस तस्वीर के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया में भूचाल मच गया हर कोई तरह-तरह की चर्चाएं करने लगा कि आखिर अचानक से धोनी बीजेपी कैसे चले गए । जिसने भी इस तस्वीर को देखा अचानक से ही हैरत में पड़ गया लेकिन हम आज आपको इस तस्वीर की पूरी कहानी बताएंगे कि आखिर इस तस्वीर के पीछे सच क्या है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जी नहीं बिल्कुल भी नहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन नहीं की है। दरअसल सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड 1st अप्रैल को आया है
जिसमे 1 अप्रैल को अप्रैल फूल्स डे के मौके पर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया गया कि धोनी ने BJP जॉइन कर लिया। इनमें AI-जनरेटेड फोटो और मजाकिया हैशटैग जैसे #Dhoni_joins_BJP और #PappuDiwas इस्तेमाल हुए, जो प्रैंक का हिस्सा थे।
2 अप्रैल 2025 को फैक्ट-चेक में इसे फर्जी साबित किया गया। गौरतलाप है कि 2019 और 2024 में भी ऐसी अफवाहें फैली थीं, जिसमे धोनी के अमित शाह से मिलने की तस्वीरों को साझा किया गया था लेकिन ये महज अफवाह थी ।
जाहिर है सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने की वजह धोनी की लोकप्रियता और फैंस का उत्साह है। लोग उनकी हर गतिविधि को जोड़कर चर्चा शुरू कर देते हैं। मसलन, 2024 में झारखंड चुनाव के लिए वोटर अवेयरनेस कैंपेन में उनकी भूमिका को भी कुछ ने राजनीति से जोड़ा, पर यह गैर-राजनीतिक था।







