एसडीओ ने दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण कर दिए निर्देश.
सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का औचक निरीक्षण किया. कुंज नगर दुर्गा पूजा पंडाल प्रिंस चौक, नगर भवन, गुलजार गली, नीचे बाजार, सामटोली, रामजानकी मंदिर एवं भट्टीटोली के पूजा पंडाल का निरीक्षण करते हुए कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाक के नियमों का अनुपालन एवं जिला प्रशासन के द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन की जाँच की.
निरीक्षण के दौरान पंडालो में नियमो का अनुपालन करते हुए पाया गया. मौके पर उपस्थित पूजा पंडाल के सदस्यों को अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ यह आप सभी की भी जिम्मेवारी है कि कोविड-19 के मददेनजर निर्गत आदेशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय. इस दौरान उन्होंने विधि-व्यवस्था से संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा का भी अवलोकन किया. कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस कर्मी को उन्होंने सीसीटीवी कैमरा में पैनी नजर रखने की बात कही. किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था व आपत्तिजनक वीडियो की पहचान होने पर त्वरित गति से कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.





