बलात्कार के 6 आरोपी गिरफ्तार
साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ 6 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
साहिबगंज: जिले में 22 अक्टूबर को एक नाबालिग के साथ 6 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले को लेकर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस के संज्ञान में आते ही इस घटना में सभी 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग बाजार से रात को 8 बजे घर वापस जा रही थी. साथ में दो और सहेली भी थी. आरोपियों ने मोटरसाइकिल और स्कूटी से पीछा किया और नाबालिग के साथ सभी आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस घटना में सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि पोक्सो एक्ट सहित सुसंगत धारा के साथ कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा. सभी आरोपी मिर्जाचौकी का रहने वाला है.