Img 20201030 Wa0004

16 साइबर क्रिमिनल चढ़े देवघर पुलिस के हत्थे, 44 मोबाइल बरामद.

Deoghar, Shaurabh Sinha.

देवघर : साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए देवघर पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. छापामारी कर पुलिस की दो टीमों ने 16 साइबर क्रिमिनल्स को धर दबोचा है.

देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी खास इलाकों में मौजूद हैं. इसी सूचना के आधार पर उन्होंने प्रशिक्षु आइपीएस कपिल चौधरी एवं पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जमुदा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया. दोनों टीमों ने मार्गोमुंडा और मधुपुर थाना क्षेत्र में छापामारी की. छापामारी के दौरान कुल 16 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि ये लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को ATM बंद होने और उसे चालू कराने के नाम पर या KYC अपडेट करने के नाम पर पैसा ठगी कर लेते हैं. इसके अलावा भी PhonePe Paytm Money Request भेजकर उनसे OTP No- प्राप्त कर रूपये ठगी कर लिया जाता है. Google पर विभिन्न प्रकार के Wallets और Bank के फर्जी Customer Care नम्बर का Advertisements देकर आमलोगों से आम सहायता के नाम पर ठगी करते हैं. Team Viewer a Quick Support Remote Access APPS Install करवाकर Google पर Mobile No- का First Four Digit Search कर अपने मन से Six Digit Add कर साइबर ठगी का काम करते हैं.

गिरफ्तार किये गये साइबर अपराधियों के पास से 44 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इसके अलावा इन लोगों के पास से 60 सिम कार्ड, 20 पासबुक, 24 एटीएम कार्ड, 2 चेक बुक, 2 मोटरसाइकिल, एक चार पहिया वाहन, 3 माइक्रो एटीएम, 1 स्वाइप मशीन, 2 फ़ोन-पे क्यूआर कोड और एक लैपटॉप बरामद किया गया है. पुलिस टीम द्वारा ग्राम- पंचरूखी, थाना मारगोमुण्डा, ग्राम- नावा पथरो, गंगटी, थाना मधुपुर और ग्राम- मंदरिया, थाना सारठ (पथरड्डा ओ0पी0) में छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via