20250906 161726

रांची: नाबालिग छात्रा से छेड़खानी, चलते ऑटो से लगाई छलांग, आरोपी चालक फरार

रांची: नाबालिग छात्रा से छेड़खानी, चलते ऑटो से लगाई छलांग, आरोपी चालक फरार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची, 6 सितंबर : अनगड़ा-हुंडरू फॉल मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि 52 वर्षीय ऑटो चालक सनवर खान उर्फ गुल्लू ने छात्रा के साथ आपत्तिजनक हरकत की, जिसके बाद डरी-सहमी छात्रा ने चलते ऑटो से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं और वह फिलहाल शालिनी अस्पताल में भर्ती है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है। पीड़िता हाहे गांव से ऑटो में सवार हुई थी और अनगड़ा चौक के पास एक अन्य महिला भी ऑटो में बैठी। जब छात्रा ने एक निजी विश्वविद्यालय के गेट पर ऑटो रुकवाने को कहा, तो चालक ने वाहन नहीं रोका। शालिनी अस्पताल के पास दूसरी महिला उतर गई, लेकिन चालक ने छात्रा को उतरने से रोका। इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर छात्रा का पैर पकड़ लिया और जबरन हुंडरू फॉल ले जाने की बात कही। घबराई छात्रा ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

ग्रामीणों ने बचाई जान, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छलांग लगाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत छात्रा को शालिनी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता ने अनगड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य संगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी चालक मौके से फरार है, और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Share via
Send this to a friend