Screenshot 2021 07 26 23 16 01 31 6012Fa4D4Ddec268Fc5C7112Cbb265E7

छात्रा के छेड़खानी के आरोपो के बाद सामने आए गिरिडीह गुरुकुल स्टडी के संचालक सह JMM नेता , मामले में BJP का बताया साजिश

रिपोर्ट :- दिनेश
छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के गिरिडीह नगर कमिटी से बाहर किए गए कोचिंग संचालक संजीव  सिन्हा मामला सामने आने और गंभीर आरोप में फसने के बाद दूसरे दिन अपने गुरुकुल स्टडी में जहां एक तरफ प्रेसवार्ता कर खुद को बेगुनाह बताया। वहीं दूसरी तरफ कोचिंग संचालक की पत्नी मीनाक्षी सिन्हा ने छात्रा श्रेय राय और उसकी माँ समेत श्रेया के दोस्त विवेक सिंह पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाकर आवेदन दी है। नगर थाना को दिए आवेदन में मीनाक्षी सिन्हा ने आरोप लगाई की श्रेया अपने दोस्त विवेक के साथ उनके पति संजीव के शिक्षण संस्थान गुरुकुल स्टडी में ऑफलाइन पढ़ाई करना चाहती थी। जब उनके पति संजीव ने श्रेया के प्रस्ताव का विरोध की तो श्रेया ने छेड़खानी का झूठा आरोप लगाकर पति को फसाने का प्रयास की। तो अपने दोस्त विवेक अपनी माँ और भाई के साथ घर घुसकर उसके साथ मारपीट भी की। इस दौरान विवेक और श्रेया के भाई रिशू समेत कई लोगो ने उसके साथ गलत करने का भी कोशिश किया। इस पूरे घटनाक्रम  में श्रेया ने मीनाक्षी का गला दबाकर मारने का प्रयास की।

मीनाक्षी ने थाना को दिए आवेदन में 26 जुलाई की घटना का जिक्र की है। तो दूसरी तरफ 26 जुलाई की घटना के वायरल वीडियो में सिर्फ हंगामा करते श्रेया समेत अन्य लोग नज़र आ रहे है। 

इधर अपनी ही छात्रा के आरोपो से बोखलाए कोचिंग संचालक संजीव सिन्हा ने कोचिंग के कुछ छात्रों के साथ श्रेया के आरोपों को गलत बताया। और गिरिडीह के भाजपा के आईटी सेल पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगा दिया। कोचिंग संचालक ने इस दौरान खुद को jmm से निकाले जाने की बात से भी इंकार करते हुए कहा कि अभी तक कोई पत्राचार उन्हें नही किया गया। 

यही नही प्रेसवार्ता के दौरान संजीव ने चिरैयाघाट निवासी विवेक सिंह को श्रेया का बॉयफ्रैंड बताते हुए कहा कि वो दोनों उनके गुरुकुल स्टडी में एक साथ ऑफलाइन क्लास करना चाहते थे। जबकि ऑनलाइन क्लास कराने को लेकर वो पहले ही तैयार थे। लिहाजा, श्रेया द्वारा विवेक के साथ ऑफलाइन क्लास करने का क्या मकशद था। ये तो उन्हें नही पता। लेकिन जब इंकार किया गया तो 23 जुलाई यानी षुक्रवार को श्रेया शाम को अपनी कुछ सहेलियों के साथ आई। इसके बाद वो चली गई। कोचिंग संचालक संजीव ने 23 जुलाई का हवाला देते हुए कहा कि इसी 23 जुलाई को वो खुद के साथ मेरे द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाई है। लेकिन उस वक़्त उनकी पत्नी मीनाक्षी उसी कैंपस में थी। जाहिर है कि छेड़खानी का सारा आरोप गलत है। वही शनिवार की शाम को भी श्रेया अपने दोस्तो के साथ आई थी। जबकि रविवार को श्रेया अपनी माँ और भाई के अलावा बॉयफ्रेंड विवेक समेत करीब 20 अज्ञात लोगों के साथ आई। और उनके घर पर जमकर हंगामा की। यही नही श्रेया ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। तो उसके भाई रिशू और उसके बॉयफ्रेंड विवेक ने उनकी पत्नी मीनाक्षी के साथ गलत करने का प्रयास किया। उस वक़्त नगर थाना की पुलिस भी वहां मौजूद थी। 

इधर संजीव द्वारा लगाएं आरोपो को लेकर जब श्रेया से पूरे मामले की जानकारी ली गई तो श्रेया ने विवेक को अपने बॉयफ्रेंड होने की बातों से इनकार करते हुए कहा कि 23 जुलाई को कोचिंग संचालक संजीव ने उसे गले लगने की बात कहते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद ही वो संजीव के खिलाफ बोलना जरूरी समझी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via