घाटशिला उपचुनाव: बीजेपी ने चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को बनाया उम्मीदवार, 11 नवंबर को वोटिंग

झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को टिकट देकर उन्हें फिर से मैदान में उतारने का फैसला किया है। यह सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है और यहां 11 नवंबर को वोटिंग होगी।

बाबूलाल सोरेन 2024 के विधानसभा चुनाव में भी इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर लड़े थे, जहां वे झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के रामदास सोरेन से 21,974 वोटों के अंतर से हार गए थे। उन्हें 75,287 वोट मिले थे, जबकि रामदास सोरेन को 97,261 वोट प्राप्त हुए थे।


रामदास सोरेन का 15 अगस्त 2025 को दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई और उपचुनाव की नौबत आ गई। सत्तारूढ़ जेएमएम ने रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाने की तैयारी की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही उपचुनाव के लिए बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। जेएमएम का दावा है कि यह उनका परंपरागत गढ़ है और वे ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे।








