20251119 104746

रतन टॉकीज चौक के पास मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

रांची : रांची के व्यस्त रतन टॉकीज चौक के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा और तुरंत लोअर बाजार थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की उम्र करीब 25-30 वर्ष बताई जा रही है। शव पर कोई बाहरी चोट के निशान दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका कम लग रही है, लेकिन मौत के सही कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। साथ ही युवक की शिनाख्त के लिए उसके कपड़ों, जेब में मिले सामान और अन्य सुरागों की जांच की जा रही है। लोअर बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही मामला स्पष्ट हो जाएगा।

Share via
Send this to a friend