झारखंड अंडर-14 बालक फुटबॉल टीम बनी राष्ट्रीय चैंपियन, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दी बधाई
झारखंड अंडर-14 बालक फुटबॉल टीम बनी राष्ट्रीय चैंपियन, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दी बधाई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची, 09 दिसंबर झारखंड की अंडर-14 बालक फुटबॉल टीम ने इतिहास रच दिया है। मध्य प्रदेश के उमरिया में 1 से 6 दिसंबर 2025 तक आयोजित 69वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड ने पहली बार अंडर-14 वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले में टीम ने रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में पंजाब को 6-5 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।आज झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से विजेता टीम ने सौजन्य मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को व्यक्तिगत रूप से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा,
“झारखंड में खेल की अपार संभावनाएं हैं। हमारे युवाओं की प्रतिभा और समर्पण राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। राज्य सरकार खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में झारखंड के खिलाड़ी खेल जगत में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।”

खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार की खेल नीतियां, खेल छात्रवृत्ति, नियमित कोचिंग कैंप और प्रोत्साहन योजनाओं से उन्हें लगातार प्रेरणा और बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, जिसका परिणाम आज इस स्वर्णिम सफलता के रूप में सामने आया है।यह प्रतियोगिता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) के बैनर तले खेली गई थी।
मुख्यमंत्री कार्यालय और खेल विभाग ने टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित करने की घोषणा की है। झारखंड का यह प्रदर्शन राज्य में फुटबॉल के बढ़ते कद और युवा प्रतिभाओं के उभरने का स्पष्ट संकेत है।टीम के कप्तान और खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे राज्य का नाम ऊंचा करते रहेंगे।झारखंड सरकार की खेल नीति एक बार फिर रंग लाई है।




