गोला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बांग्लादेश के खिलाफ निकाला विरोध मार्च, मुहम्मद यूनुस का पुतला फूंका
गोला (रामगढ़) : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा और मैमनसिंह जिले के भालुका में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल गोला प्रखंड ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस का पुतला घसीटकर जलाया और बांग्लादेश का झंडा फूंका।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रदर्शनकारियों ने गोला के डाक बंगला से पैदल मार्च शुरू किया। रास्ते में ‘बांग्लादेश मुर्दाबाद’, ‘मुहम्मद यूनुस मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाते हुए वे गोला डीवीसी चौक पहुंचे। यहां मुहम्मद यूनुस का पुतला उल्टा लटकाकर जलाया गया और बांग्लादेश का झंडा भी आग के हवाले कर दिया गया। मृतक दीपू चंद्र दास को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा बांग्लादेश सरकार को कड़ी चेतावनी दी गई।
विहिप रामगढ़ जिला सह मंत्री भागीरथ पोद्दार ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियां बढ़ गई हैं। हिंदुओं के मंदिर, व्यवसाय, महिलाएं और संपत्ति लगातार निशाने पर हैं। गत सप्ताह भालुका में दीपू चंद्र दास को झूठे ईशनिंदा आरोप में पीट-पीटकर मार डाला गया और शव को पेड़ से लटकाकर जला दिया गया। यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
बजरंग दल जिला संयोजक महेंद्र ठाकुर ने बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को चेतावनी देते हुए कहा, “यदि हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुए तो बजरंग दल के कार्यकर्ता बांग्लादेश जाकर कट्टरपंथियों का इलाज करेंगे।”
प्रदर्शन में विहिप प्रखंड मंत्री अभिषेक खत्री, सह मंत्री शिवा प्रजापति, बजरंग दल प्रखंड संयोजक रामा करमाली, सह संयोजक अनिकेत कुमार, गौरक्षा प्रमुख आशिष शर्मा सहित रंजित साव, प्रेम प्रजापति, गौतम मिश्रा, सनी महतो, प्रेम चौधरी, प्रितम रजक, विक्की स्वर्णकार, सिकंदर महतो, नैतिक पोद्दार, कृष्णा कुमार महतो, प्रकाश कश्यप, आकाश कुमार, पप्पू ठाकुर, मनीष कुमार, कुंदन रजक, संटु पोद्दार, मुकुल चंद्र पोद्दार, रोशन सिंह, राजेश महतो, आशुतोष पांडेय, सोनू प्रजापति, शिवम शर्मा, राहुल त्रिपाठी, रिक्की पांडेय, अमित दे, भोला पोद्दार, शोमू पोद्दार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि दीपू चंद्र दास की हत्या (18 दिसंबर 2025) के बाद भारत के कई शहरों में विहिप-बजरंग दल के प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें दिल्ली, भोपाल, कोलकाता आदि शामिल हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इस घटना की निंदा की है और कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं।

















