20260119 214056

झारखंड भाजपा में ‘गिफ्ट कल्चर’ पर बड़ा विवाद: प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने खोले राज, सोने की ब्रेसलेट और इनोवा कार का ऑफर! वीडियो वायरल

झारखंड भाजपा में ‘गिफ्ट कल्चर’ पर बड़ा विवाद: प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने खोले राज, सोने की ब्रेसलेट और इनोवा कार का ऑफर! वीडियो वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

20260119 214056

रांची, 19 जनवरी  – झारखंड भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने एक ऐसी घटना का खुलासा किया है, जिसने पार्टी के अंदरूनी माहौल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आदित्य साहू ने दावा किया कि उनके कुच्चू स्थित आवास पर 18 जनवरी 2026 की सुबह एक भाजपा कार्यकर्ता ने उन्हें सोने की चूड़ी (गोल्ड ब्रेसलेट) देने की कोशिश की, जिसे उन्होंने सख्ती से ठुकरा दिया। साथ ही, उन्होंने एक पुरानी घटना का जिक्र किया जिसमें एक भाजपा विधायक ने चुनाव जीतने पर उन्हें इनोवा कार देने का ऑफर दिया था।

घटना का पूरा विवरण

18 जनवरी  को सुबह करीब 8 बजे, आदित्य साहू के कुच्चू स्थित आवास पर कई लोग इकट्ठा थे। कुछ लोग गुलदस्ते लेकर आए, तभी एक कार्यकर्ता आदित्य साहू से अकेले मिलने की जिद की । आदित्य साहू ने उसे बताइए।” व्यक्ति ने कहा, “सर, आपको कुछ देना चाहता हूं।” आदित्य को लगा कि शायद मिठाई होगी, इसलिए वे वापस भीड़ के बीच आ गए। लेकिन व्यक्ति ने थैले से सोने की ब्रेसलेट निकाली और देने की कोशिश की।आदित्य साहू ने दूर हटते हुए सख्त लहजे में कहा, “जैसे लेकर आए वैसे ही लेकर चले जाओ, और आइंदा मेरे आवास पर आने की जरूरत नहीं है।”

इस घटना का खुद आदित्य साहू ने जिक्र किया है आदित्य साहू ने इस घटना को “सन्न करने वाला” बताया

दूसरी घटना: इनोवा कार का ऑफरआदित्य साहू ने एक और पुरानी घटना का जिक्र किया, एक भाजपा कार्यकर्ता  विधायक बनने पर  उन्हें इनोवा कार (लगभग 23 लाख रुपये की) देने की कोशिश की।

यह घटना भाजपा में “गिफ्ट कल्चर” की मौजूदगी को साबित करती है। उन्होंने प्रदेश कार्यालय में महंगी गाड़ियों की भरमार का भी जिक्र किया और पूछा कि क्या इसी वजह से पार्टी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही?

विपक्ष का पलटवार

झामुमो के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मनोज पांडेय ने आदित्य साहू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आदित्य साहू ने एक आंख में काजल और दूसरी में सुरमा लगाने की कोशिश की है।” पांडेय ने आरोप लगाया कि भाजपा में टिकट पैसे लेकर दिए जाते हैं और चौतरफा भ्रष्टाचार है। उन्होंने सवाल किए:वह “माननीय विधायक” कौन है जिसने इनोवा ऑफर किया?

क्या भाजपा में गिफ्ट कल्चर घर कर गया?आदित्य साहू ने इन घटनाओं का जिक्र अपनी ईमानदारी दिखाने के लिए किया, लेकिन इससे पार्टी पर नए सवाल उठ गए हैं। बतौर प्रदेश अध्यक्ष, उन्हें अब इन आरोपों के जवाब ढूंढने होंगे। क्या यह आंतरिक कलह है या पार्टी की पुरानी परंपरा?

 

Share via
Share via