डोडा हादसे में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर रांची पहुंचे, भावुक माहौल में दी गई अंतिम सलामी
रांची : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 22 जनवरी को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहीद हुए भारतीय सेना के 10 जवानों के पार्थिव शरीर बीती रात बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची लाए गए। जैसे ही शहीदों के शव एयरपोर्ट पहुंचे, मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। सेना के जवान, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने गहरे सम्मान के साथ शहीदों को अंतिम सलामी दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस मौके पर झारखंड राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर विशेष रूप से एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा, “देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले इन शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्य सरकार शहीद परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।”
हादसे में शहीद हुए 10 जवानों में बिहार रेजिमेंट और अन्य यूनिटों के जवान शामिल थे। 22 जनवरी को भद्रवाह-चंबा मार्ग पर खन्नी टॉप के पास सेना का बुलेटप्रूफ वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया था। इस भीषण हादसे में 10 जवान शहीद हो गए, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए।
एयरपोर्ट पर शहीदों के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ प्राप्त किया गया। सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन के पदाधिकारी और पुलिस के जवान भी इस भावुक क्षण में मौजूद रहे। पूरा माहौल श्रद्धा और गर्व से भरा हुआ था, जहां हर कोई इन बहादुर सपूतों को नमन कर रहा था।

















