पिपरवार के न्यूमंगरदाहा मे एमपीएल क्रिकेट टुर्नामेन्ट का आयोजन.
खलारी : पिपरवार क्षेत्र के न्यूमंगरदाहा खेल मैदान मे मंगलवार को ख्वाजा गरीब नवाज क्लब न्यूमंगरदाहा के तत्वाधान में एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मजदूर नेता इस्लाम अंसारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर और बल्लेबाजों से परिचय कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस्लाम अंसारी ने कहा कि कोयलांचल प्रतिभाओं का धनी है, इस तरह के आयोजन से कोयलांचल में छिपी प्रतिभा को सामने आने का मौका मिलता है। इस तरह के आयोजन आयोजित करने के लिए आयोजक समिति को उन्होंने धन्यवाद दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उद्घाटन मैच रांची की तिरंगा टीम और बेती टीम के बीच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंती की टीम ने 9 विकेट खोकर 53 रन का स्कोर खड़ा किया, वही रांची तिरंगा टीम 53 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 47 रन पर ऑल आउट हो गये। बेंती की टीम 6 रनों से विजयी हुई। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेंती के विनय केसरी को दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जियाउल अंसारी, मोहम्मद नौशाद आलम, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जावेद, सैफ अली, मोहम्मद आफताब ने अहम भूमिका निभाई।
आयोजक समिति ने बताया कि इस मुकाबले में कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया है सात दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में रांची, चतरा, हजारीबाग और पलामू की टीमों ने हिस्सा लिया है। इस मुकाबले के सारे मैच न्यू मॉडर्न इंग्लिश मीडियम स्कूल न्यू मंगरदाहा ग्राउंड में खेला जाएगा।
खलारी, मो मुमताज़








