20210110 200331

शहीद शेख भिखारी क्रिकेट टुर्नामेन्ट का हुआ उदघाटन.

खलारी : पिपरवार के कल्याणपूर विस्थापित मैदान मे कल्याणपूर क्रिकेट टीम के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह के शहादत दिवस के मौके पर नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन रविवार को समारोहपूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पिपरवार महाप्रबंधक अजय सिंह और विशिष्ट अतिथि मे स्टाफ ऑफिसर सीविल सैयद विलायतुल्लाह, पिपरवार थाना प्रभारी नितेश दुबे, झामुमो महिला जिला अध्यक्ष सरोज देवी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद ताज, पिपरवार भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजीव मिश्रा, रैयत विस्थापित मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, अब्दुल अंसारी,अब्दुल क्युम अंसारी, मोहम्मद कासिम उर्फ मुन्ना, जेया आलम, पिपरवार भाजपा महामंत्री राजेन्द्र चन्द्रवंशी उपस्थित थे। अतिथिंयो के द्वारा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर एंव फीता काटकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया।

उदघाटन मैच राहम बनाम बिलारी के बीच खेला गया, जिसमे टॉस जीतकर राहम की टीम ने 12 ओवर मे 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, वही जवाबी पारी खेलने उतरी बिलारी की टीम ने चार विकेट खो कर मैच को जीत लिया।इस मैच में मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार बिलारी टीम के सुनील कुमार को दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीएम अजय सिंह ने कहा कि कोयलॉचंल की धरती पर प्रतिभावान खिलाडिय़ों की कमी नही है, इस तरह के आयोजन से युवा खिलाड़ी की प्रतिभा सामने आता है। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियो का मनोबल बढ़ाने के लिए सीसीएल प्रबंधन हर संभव मदद करेगा। उन्होंने स्वतत्रंता सेनानी शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमरावं सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीदो की शहादत को देश कभी भी भुला नही सकता, देश आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले दोनो वीर सपूत को शत् शत् नमन किया,साथी उसके दिखाये मार्ग पर चलने का आहवान किया।

वृक्षा रोपण कर पर्यावरण की रक्षा का लिया संकल्प
पिपरवार के कल्याणपूर में शहीद शेख भिखारी क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन के बाद मौजुद अतिथियो और आयोजन समिति के सदस्यो के द्वारा विस्थापित खेल मैदान मे वृक्षा रोपण किया गया। वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा करने का सकंल्प लिया गया। जीएम अजय सिंह ने खेल मैदान की सुन्दरीकरण का कार्य कराने का आशवासन दिया। मौके पर कई लोग मौजुद थे।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via