विभिन्न समस्याओं को लेकर असंगठित मजदूरों की एक बैठक हुई.
खलारी : डकरा स्थित डकरा स्टेडियम में असंगठित मजदूरों की एक बैठक खलारी पूर्वी जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई। बैठक मे अब्दुल्ला अंसारी ने मजदूरों की समस्याओ को सुना। मजदूरों समस्याओं को सुनने के बाद अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र के निजी कम्पनियों के द्वारा मजदूरों को रोजगार नहीं दे रही है, जिसके वजह से मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की परेशानी तथा शिक्षा का बोझ बढ जाने के कारण असंगठित मजदूर काफी परेशान हाल है, तथा भुखमरी के कगार पर है। मजदूरों को निजी कंपनियों के द्वारा शोषण किया जा रहा है जिससे बर्दाश्त करने योग्य नहीं है । इसलिए सभी असंगठित मजदूरों को एक जुट होकर अंदोलन करने की जरूरत है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मौके पर उपस्थित सुनील सिंह,सलामत अंसारी लक्ष्मण उराव, सहनवाज अंसारी, राजेन्द्र कुमार, मुस्तकीम अंसारी, दिलीप चौहान, जयदीप कुमार, जगमोहन भगत, मनोज यादव, अमजद खान, अशोक सिंह, जसीम अंसारी, कृष्णा सिंह, दिलीप साव, मुमताज अंसारी, सद्दाम अंसारी, पप्पू अंसारी, राजकुमार मुण्डा, रमेश प्रसाद, रमेश साहू के साथ अन्य कईं लोग उपस्थित थे।
खलारी, मो मुमताज़







