जेएससीसी के अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा
गुरुवार की देर रात बीजेपी प्रदेश कार्यालय में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएससीसी )के अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा....
ज्ञापन में नक्सलियों के स्थापना दिवस के बीच लिए जा रहे जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की मांग की गई है छात्रों ने ज्ञापन में आशंका जाहिर की है कि 21 सितंबर से नक्सली अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं और इस दौरान घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं वहीं जेएसएससी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को ईमेल के जरिए पत्र लिखे जाने के बाद भी सीजीएल परीक्षा 21 सितंबर और 22 सितंबर को ली जा रही है प्रवेश पत्र भी निर्गत किया जा चुका है ऐसे में उत्पाद सिपाही दौड़ की तरह इस परीक्षा में शिरकत करने जा रहे छात्र भी नक्सली हमले के शिकार हो सकते हैं और जान गंवा सकते हैं अतः आपसे अनुरोध है कि विभिन्न मंचों पर आप एसएससी सीजीएल परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाने को लेकर छात्रों की आवाज़ उठाएं।