Jssc

JSSC: डिप्लोमा स्तरीय नियुक्ति के परीक्षा रद्द मामले में FIR दर्ज लेकिन किस थाने में इसकी जानकारी नहीं दे रहा JSSC छात्र है हकलान परेशान

 

JSSC: जेएसएससी यानि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इन दिनों एक बार फिर विवादों में है। दरअसल आप जानते हैं कि जेएसएससी ने 28 सितंबर को रांची के शिवा इन्फोटेक में आयोजित डिप्लोमा स्तर के परीक्षा को अपरिहार्य कारण बताते हुए रद्द कर दिया था। आयोग ने इस केंद्र पर 28 सितंबर को दोनों पालियां पहली पाली और दूसरी पाली में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया था और इसका कारण कुछ नहीं बताया। सिर्फ यह लिख दिया किअपरिहार्य कारणो से परीक्षा रद्द की जाती है। मीडिया में खबर है कि उसे केंद्र पर हुई परीक्षा में एक परीक्षार्थी के पास कोई पुर्जा पकड़ा गया था या कागज का कोई टुकड़ा था। जिसके बाद आयोग ने उस केंद्र पर यानी शिवा इन्फोटेक में हुई परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया। फिर खबर आई कि आयोग की तरफ से इस बारे में एक एफआईआर दर्ज कराया गया है। लेकिन आज तक की स्पष्ट नहीं हुआ की एफआईआर लॉज हुआ कि नहीं और हुआ तो कहां हुआ। यह कहना है उन परीक्षार्थियों का जो शिवा इन्फोटेक में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे

परीक्षार्थी कह रहे हैं की परीक्षा केंद्र पर ना कोई हंगामा हुआ ना परीक्षार्थियों ने कोई शिकायत की। परीक्षा के दिन किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या भी नहीं आई फिर परीक्षा क्यों रद्द की गई। इसका क्या मतलब है यह कुछ पता नहीं चल रहा है। आयोग ने केवल अपरिहार्य कारण बताते हुए परीक्षा रद्द की। जबकि जेएसएससी को कारण बताना चाहिए था साफ-साफ कारण बताना चाहिए था। कि आखिर ली हुई परीक्षा को किस कारण से रद्द किया गया। वह भी एक हफ्ते बाद परीक्षार्थियों का कहना है कि शिवा इन्फोटेक में डिप्लोमा लेवल की परीक्षा रद्द होने का कारण जानने के लिए डिप्लोमा संघ के कुछ अभ्यर्थी जेएसएससी के अध्यक्ष से मिलने गए थे। वहां अध्यक्ष ने उन्हें यह कहकर भरोसा दिलाया कि शिवा इन्फोटेक के खिलाफ जेएसएससी की तरफ से एफआईआर दर्ज किया गया है। लेकिन परीक्षार्थियों का यह कहना है उन्हें यह नहीं बताया जा रहा है की आखिर किस थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। एफआईआर का नंबर क्या है। शिवा इन्फोटेक में जिनकी परीक्षा रद्द हुई उनमें से कई छात्र तो अब चौथी बार इस परीक्षा में बैठेंगे। क्योंकि 3 जुलाई 2022 कोई परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द करनी पड़ी थी। उसके बाद जो परीक्षा हुई उसकी नियोजन नीति रद्द होने के कारण रद्द करना पड़ा और तीसरी बार जो शिवा इन्फोटेक में जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी उनकी परीक्षा। आखिर दोस्तों डिप्लोमा स्तरीय परीक्षा कब संपन्न होगी यह जेएससीसी को बताना चाहिए। कब परीक्षा पूरी होगी। कब नियुक्तियां होंगी। यह परीक्षार्थी बेचारे समझ नहीं पा रहे हैं 2 साल से इसी फेर में पड़े हुए हैं परीक्षा देते हैं कैंसिल होती जाती।
आपको बता दे की नियोजन नीति रद्द होने के बाद तीसरी बार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल में डिप्लोमा स्तरीय नियुक्ति के 1551 पदों पर परीक्षा आयोजित करने के लिए विज्ञापन जारी किया था। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जून 2023 तक थी । विज्ञापन के अनुसार सबसे ज्यादा 1436 पद जूनियर इंजीनियर के हैं। मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 44 पद हैं स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के 55 पद और पाइपलाइन इंस्पेक्टर के 16 पद इस परीक्षा में है। लेकिन परीक्षार्थी हलकान हैं परेशान है बार-बार परीक्षा होती है रद्द होती है।
क्या खेल चल रहा है किसी को समझ में नहीं आ रहा है और आखिर यह परीक्षाएं कब पूरी होगी। कब इनका रिजल्ट आएगा और कब नियुक्ति होगी परीक्षार्थियों को इसका बेसब्री से इंतजार है। आखिर उम्र बीती जा रही है परीक्षार्थियों की भी और इस सरकार की।
तो आपका इस वीडियो के बारे में क्या सोचा है आपकी क्या प्रतिक्रिया है जरूर बताइएगा अगले वीडियो में मिलेंगे तब तक इजाजत दीजिए धन्यवाद नमस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via