अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का एक शिष्टमंडल राज्यपाल महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मिला.
रांची : माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से आज अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का एक शिष्टमंडल राज्य के पूर्व मंत्री श्रीमती गीताश्री उराँव के नेतृत्व में राज भवन आकर मिला. माननीय राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन समर्पित किया जिसमें उल्लेख किया गया है कि आगामी होनेवाली जनगणना 2021 में प्रस्तावित जनगणना प्रपत्र में धर्म कॉलम में आदिवासी धर्म के लिये नया कोड नम्बर 7 की व्यवस्था हो ताकि जिससे आदिवासियों की जनगणना के आँकड़े आदिवासी धर्म कॉलम में ही प्रकाशित किया जा सके.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गौरतलब है कि सरना धर्मालंबियों का कई वर्षों से अलग धर्मकोड की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक इनकी मांगे पूरी नहीं हो सकी है. उनका कहना है कि, आगामी होनेवाली जनगणना 2021 में प्रस्तावित जनगणना प्रपत्र में धर्म कॉलम में आदिवासी धर्म के लिये नया कोड नम्बर 7 की व्यवस्था हो.




