20250223 120645

शराब कारोबार का ठेका दिलाने के नाम पर बोकारो के स्वर्ण व्यवसाई से हुआ 27 लाख 20 हजार की ठगी।

झारखण्ड के बोकारो में शराब कारोबार का ठेका दिलाने के नाम पर बोकारो थर्मल के स्वर्ण व्यवसाई से हुआ 27 लाख 20 हजार रुपए की ठगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बोकारो थर्मल थाना में हुआ मामला दर्ज 

लुधियाना निवासी 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।

बोकारो जिले के  बोकारो थर्मल के डीवीसी सेंट्रल मार्केट के स्वर्ण व्यवसायी अरविंद कुमार ठाकुर के पुत्र अमित कुमार से शराब का कारोबार दिलाने के नाम पर 27 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।

इस संबंध में अमित कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर कांड संख्या 18/2025 दर्ज कर धारा 406, 419, 420, 120बी एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी अनि अजीत कुमार को दी गई है।

इस सम्बन्ध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आवेदन के आधार पर बताया कि व्यवसाई अमित कुमार को मोबाइल नंबर 7717300344 से कॉल आया, जिसमें मानसी शर्मा नामक महिला ने खुद को लुधियाना, पंजाब स्थित 13 बैरल शराब कंपनी की एमडी बताया।

उसने कहा कि उसकी कंपनी झारखंड में शराब का कारोबार शुरू करना चाहती है और इसके लिए अमित कुमार को लुधियाना आने का आग्रह किया। कई बार फोन पर बातचीत के बाद अमित कुमार लुधियाना गए और बातचीत को आगे बढ़ाया।

मानसी शर्मा और उसके सहयोगियों ने व्यवसाय के नाम पर 27.20 लाख रुपये गोमिया स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा से ट्रांसफर करवाए।

कुछ समय बाद अमित कुमार को जानकारी मिली कि यह शराब कंपनी फर्जी है और इस गिरोह ने अन्य राज्यों में भी इसी तरह की ठगी की है। वही आवेदन के आधार पर बोकारो थर्मल थाना की पुलिस मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Share via
Send this to a friend