दुमका तीन मेडिकल हॉल से काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद
दुमका तीन मेडिकल हॉल से काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद
दुमका में नशे के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के दुधानी चौक के पास तीन मेडिकल हॉल—ज्योति मेडिकल हॉल, संध्या मेडिकल हॉल और सना मेडिकल हॉल—में औचक छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयाँ, जैसे कोडिन मिश्रित कफ सिरप और अल्प्राजोलम युक्त टैबलेट, बरामद की गईं। ये दवाइयाँ बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बेची जा रही थीं, जो नियमों का उल्लंघन है और युवाओं द्वारा नशे के रूप में इस्तेमाल की जा रही थीं।
छापे में कौन-कौन थे शामिल
छापेमारी में एसडीपीओ सदर विजय कुमार महतो, असिस्टेंट डायरेक्टर ड्रग उत्कल मनी और पुलिस बल शामिल थे। टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त कर तीनों मेडिकल हॉल को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
SDO ने कहा
SDO कौशल कुमार ने बताया कि दुमका में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस कार्रवाई का उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाना और नशे की लत में फँसे युवाओं को मुख्य धारा में वापस लाना है। उन्होंने कहा कि कोडिन युक्त कफ सिरप और अल्प्राजोलम टैबलेट जैसी दवाइयाँ बिना प्रिस्क्रिप्शन के बेचना गैरकानूनी है, फिर भी इनकी बिक्री हो रही थी। इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, और जिला प्रशासन ने ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का संकल्प जताया है।