IMG 20250327 WA0015

बजट सत्र के अंतिम दिन दिखी सरहुल पर्व के आगाज की झलक। 

बजट सत्र के अंतिम दिन दिखी सरहुल पर्व के आगाज की झलक। 

A glimpse of the beginning of Sarhul festival was seen on the last day of the budget session.
A glimpse of the beginning of Sarhul festival was seen on the last day of the budget session.

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन सरहुल पर्व के आगाज की झलक देखने को मिली . कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पारंपरिक परिधान में सत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी . उन्होंने अपने परिधान से सबको अपनी ओर आकर्षित किया . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सरहुल पर्व को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो , CM हेमंत सोरेन , कैबिनेट के सभी मंत्री , पक्ष और विपक्ष के विधायकों को अपनी ओर से शुभकामनाएं और अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि प्रकृति पर्व सरहुल के आगाज का अहसास राजधानी रांची में लगे सरना झंडा से हो रहा है .

IMG 20250327 WA0019 1 IMG 20250327 WA0021

हर तरफ सरहुल पर्व को लेकर उत्साह है . ये पर्व समाज में अपनी सभ्यता , परंपरा और संस्कृति को मजबूती प्रदान करता है . ऐसे में जरूरी है कि अपनी खुशियों को अपनो के साथ साझा करना और उन्हें शुभकामनाएं देना .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via