20251207 153849

आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB की टीम ने IAS विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से फिर की पूछताछ

रांची : निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार सुबह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम एक टीम ने चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से उनके कांके रोड स्थित आवास पर पहुंचकर लंबी पूछताछ की। इस दौरान ACB के डीआईजी, एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह दूसरी बार है जब ACB की टीम स्वप्ना संचिता के घर जाकर उनसे पूछताछ कर रही है। इससे पहले 3 दिसंबर को भी टीम ने उनसे संपत्ति और वित्तीय लेन-देन से जुड़े कई सवाल किए थे।

गौरतलब है कि 24 नवंबर को ACB ने विनय कुमार चौबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का एक और मामला दर्ज किया था। इस FIR में चौबे के साथ-साथ उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, करीबी मित्र विनय सिंह, साले शिपिज त्रिवेदी, साली प्रियंका त्रिवेदी और ससुर एसएन त्रिवेदी सहित कुल सात लोग नामजद अभियुक्त हैं।

ACB का आरोप है कि विनय चौबे ने भ्रष्टाचार से अर्जित अकूत संपत्ति को रिश्तेदारों, परिचितों और कर्मचारियों के नाम पर निवेश किया। फर्जी लेन-देन और बेनामी संपत्तियों के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है।

फिलहाल विनय कुमार चौबे और उनके करीबी मित्र विनय सिंह शराब घोटाला एवं जमीन घोटाले से जुड़े अलग-अलग मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं। स्वप्ना संचिता से की जा रही यह पूछताछ जांच के अगले चरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जल्द ही मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Share via
Send this to a friend