सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर बातचीत हुई. बातचीत के बाद अदार पुनावाला ने कहा कि हमारे बीच वैक्सीन के उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि यूरोप के कई देशों ने वैक्सीन की मंजूरी दे दी है जबकि कई देश कोविशील्ड वैक्सीन को जल्द ही मंजूरी दे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें
अदार पुनावाला ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के साथ वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा की. यूरोप में 17 से अधिक देशों ने पहले ही कोविशील्ड को मंजूरी दे दी है और कई देश इसका अनुमोदन देने के लिए कतार में हैं.” पत्रकारों से बात करते हुए अदार पूनावाला ने कहा कि कोई वित्तीय संकट नहीं है. सरकार मदद कर रही है और उम्मीद करते हैं कि वयस्कों के लिए अक्टूबर तक बाजार में कोवोवैक्स का टीका आ जाएगा. पूनावाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वयस्कों के लिए कोवोवैक्स अक्टूबर में शुरू हो जाएगा और यह डीसीजीआई की मंजूरी पर निर्भर करता है. उन्होंने बताया कि यह दो खुराक वाला टीका होगा और शुरू करने के वक्त इसकी कीमत तय की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :
पूनावाला ने आगे कहा कि हम लगातार वैक्सीन क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. बच्चों के टीका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘बच्चों के लिए कोवोवैक्स अगले वर्ष शुरू होगा और ज्यादा संभावना है कि जनवरी-फरवरी तक शुरू हो जाए.’’
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा, ”सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला से मिला और कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति को को लेकर बात की. मैंने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में उनकी भूमिका की तारीफ की और वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने के लिए सरकार की ओर से समर्थन का आश्वासन भी दिया.”