20250721 153419

आदित्यपुर हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा: पत्नी निकली कातिल , पति की हथौड़ी से मारकर की हत्या, गिरफ्तार

आदित्यपुर हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा: पत्नी निकली कातिल , पति की हथौड़ी से मारकर की हत्या, गिरफ्तार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सरायकेला-खरसावां, 21 जुलाई 2025 : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबोहनी, जमालपुर में किराए के मकान में दो दिन पहले मिले गिरिडीह निवासी राजेश महथा की सड़ी-गली लाश के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी पूजा कुमारी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूजा कुमारी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसके पति राजेश का किसी अन्य लड़की से अवैध संबंध था। वह अक्सर उसके सामने ही घंटों मोबाइल पर बात करता था, जिससे नाराज होकर 15 जुलाई की रात दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। गुस्से में आकर पूजा ने सोए हुए पति के सिर पर लोहे की हथौड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर फरार हो गई थी।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना हथौड़ा बरामद कर लिया है। पूजा कुमारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

 

Share via
Send this to a friend