पिपरवार के सीमांत क्षेत्र पर प्रशासन ने लगाया कैम्प.
खलारी : पिपरवार कोरोना सक्रंमण के दुसरे लहर को देखते हुए और पिपरवार मे कोरोना संक्रमित मिलने से चतरा जिला प्रशासन पुरी तरह से सर्तक है।पिपरवार के सीमांत क्षेत्र पर विशेष कैम्प लगाकर दुसरे जिलो से आने जाने वाले लोगो का कोरोना जांच किया जा रहा है। कैम्प मे रांची, रामगढ़, पलामू, हजारीबाग सहित अन्य दुसरे जिलो से पिपरवार में प्रवेश करने वाले लोगो का कोरोना जांच कराया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!टंडवा स्वास्थ केन्द्र के कर्मियो के द्वारा सभी लोगो की जांच की जा रही है।दंडाधिकारी के रूप मे नियुक्त टंडवा अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर काफी भयावह है,इसे देखते हुए झारखण्ड सरकार के निर्देष पर और चतरा जिला के वरीय अधिकारियो के आदेश पर चतरा जिला के सीमांत क्षेत्र पर कैम्प लगाकर दुसरे जिलो से आने वाले लोगो का कोरोना जांच किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए पिपरवार के सीमांत क्षेत्र में कैम्प लगाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से लोगो की जांच की जा रही है।यह कैम्प अभी जारी रहेगा।उन्होने कहा कि इससे पूर्व भी पिपरवार के सीमांत क्षेत्र पर कैम्प लगाकर लोगो की जांच की जा चुकी है।आज करीब 170 लोगो की कोरोना जांच की गई।
इधर पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे ने बताया कि पिपरवार मे कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन काफी सर्तक हो गई है और लोगो को इसके प्रति सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।उन्होंने कहा कि सावधानी और सर्तकता ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है।उन्होंने सभी लोगो से मास्क का उपयोग करने, समाजिक दुरी और सरकार के गाईडलाईन का पालन करने की अपील की है।
खलारी, मो मुमताज़





