Img 20210409 Wa0058

रात आठ बजते ही कोयलॉचंल में पसरा सन्नाटा, सभी दुकाने हुई बन्द.

मैकलुस्कीगंज : खलारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखण्ड सरकार द्वारा नयी गाईडलाईन के तहत लगाये गये रात्री कर्फ्यू का पिपरवार कोयलॉचंल क़े लोगो ने पुरा समर्थन किया है। रात आठ बजे ही सभी दुकाने स्वतः बन्द हो जा रही है, जिससे चौक चोराहो पर सन्नाटा देखा जा रहा है। गुरुवार आठ अप्रैल की रात आठ बजे बचरा चार नम्बर चौक पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, यहां आठ बजे से पूर्व एक बाद एक सभी दुकानों के शटर गिर गये, सिर्फ मेडिकल दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने आठ बजते ही बन्द हो जा रही है।

इस संबंध में दुकानदारो ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर काफी तेज गति से फैल रहा है,सावधानी और सर्तकता ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है।सरकार ने सभी का ख्याल रखते हुए गाईडलाईन जारी किया है, जिसका सभी को पालन करने की जरूरत ह्रै।दुकानदारो ने बताया कि सभी दुकानों मे नो मास्क नो एण्ट्री की र्नोटिस लगाया गया है,ग्राहको को मास्क पहनने और सोसल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।रात्री क्फर्यु का पिपरवार कोयलॉचंल क्षेत्र मे व्यापक असर देखने को मिल रहा है।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via