IMG 20210113 WA0130

उपायुक्त पहुचे चंदनकियारी प्रखंड के आद्राकुड़ी पंचायत, गरीबों के बीच वितरण किया कंबल.

बोकारो (चंदनकियारी) : लोहड़ी तथा सोहराय पर्व के शुभ अवसर पर आज दिनांक 13 जनवरी, 2021 को उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने समस्त बोकारो वासियों और राज्य वासियों को शुभकामनाएं देते हुए चंदनकियारी प्रखंड के आद्राकुड़ी पंचायत में गरीब था जरूरतमंद लोगों के बीच बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया। कंबल वितरण के दौरान उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने गरीबों को दी जाने वाली राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा दिव्यांग पेंशन की महत्वपूर्ण जानकारियां भी उन्हें दी। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास हेतु करवाई बोकारो जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। वर्तमान सरकार गरीबों तथा जरूरतमंद लोगों के विकास को लेकर काफी गंभीर है तथा उन्हें हर संभव सहायता विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दी जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन आदि योजनाओं का लाभ देने हेतु बोकारो जिला प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है
सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्री रविशंकर मिश्रा ने गरीबों तथा असहाय लोगों को बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन आदि योजनाओं का लाभ देने हेतु बोकारो जिला प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। अतः लाभुक इन योजनाओं का लाभ अपने प्रखंड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय के माध्यम से ले सकते हैं।

प्रखंड कार्यालय या अंचल कार्यालय में आकर इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं
अंचल अधिकारी चंदनकियारी श्री मनोज कुमार ने कहा कि गरीबों तथा जरूरतमंदों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतः जो भी लागू इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे प्रखंड कार्यालय या अंचल कार्यालय में आकर इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

उपायुक्त के चंदनकियारी भ्रमण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी श्रीमती वेदवंती कुमारी, जिला पार्षद सदस्य सह समाजसेवी श्री विजय रजवार, श्री बीएन बाउरी, मो0 सद्दाम हुसैन जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Share via
Send this to a friend