IMG 20241009 140458

मईया सम्मन योजना के बाद JMM ने अपने तरकस से निकाला दूसरा तीर।

मईया सम्मन योजना के बाद JMM ने अपने तरकस से निकाला दूसरा तीर….योजना को हरी झंडी दिए जाने के लिए लगाई चुनाव आयोग से गुहार।

IMG 20241009 134904
JMM

JMM के नेतृत्व में राज्य सरकार फिलहाल मईया सम्मान योजना चला रही है।इसके तहत 18-50 वर्ष की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाते है। इस बीच भाजपा ने इसकी काट के लिए आगामी चुनाव के बाद सरकार बनाने की स्थिति में गोगो दीदी योजना लाने की घोषणा की है।जिसमे प्रति महिला प्रति माह 2100 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।।इसको लेकर सभी बूथों में भाजपा द्वारा फॉर्म भी भरवाए जा रहे हैं।JMM ने इसे अवैध बताते हुए राज्य सरकार से इसपर रोक लगाने की मांग भी की है।

अब JMM आने वाले समय मे JMM सम्मान राशि महिलाओं को देना चाहती है। इसके तहत प्रति वर्ष महिलाओं को 30 हज़ार रुपये दिए जाने का प्रस्ताव है।और इसके लिए पार्टी की ओर से चुनाव आयोग से परमिशन मांगा गया है।पार्टी की मानें तो भाजपा द्वारा घोषित गोगो दीदी योजना का फार्म भरवाना अवैध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via