Screenshot 2024 10 09 17 01 32

मानपुर में पी.सी.सी. पथ निर्माण सृढृढ़ीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास

मानपुर में पी.सी.सी. पथ निर्माण सृढृढ़ीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास।

Screenshot 2024 10 09 17 01 32 091 com.whatsapp copy 1280x720
pcc-in-manpur-the-foundation-stone-of-road-construction-strengthening-work-was-laid

नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी के विधानसभा क्षेत्र के आमलाबाद मंडल अंतर्गत मानपुर में काली मंदिर से दुर्गा मंदिर तक विधायक मद के पीसीसी पथ निर्माण सृढृढ़ीकरण कार्य का भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिपक्ष विनोद गोराई एंव अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष फटिक चंद्र दास ने शिलान्यास किया । इसके अलावा लाघला, बरमसिया आमलाबाद मैं दर्जनो गढ़वाल पीएससी एवं स्नान घाट का शिलान्यास किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बीजेपी नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया। जहा विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराई ने कहा कि विधायक अमर बाउरी के अथक प्रयास से चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विकास की तस्वीर बदल गई हैं। वर्षों के बाद विधायक के प्रयास से गंवाई बराज परियोजना का काम को पूर्ण कराया। आज से दस साल पहले लगभग पांच दर्जनों सें अधिक गांवों में विद्युतिकरण नहीं हुई थी। लेकिन अमर बाउरी बनने के बाद सभी विधुतविहिन गांवों में विद्युतिकरण करने की काम किया हैं। इसके आलावें चंदनकियारी में पावरग्रिड,पुल, गंवाई बराज परियोजना,सड़क, इंजीनियरिंग कॉलेज, पर्वत पूर कोल ब्लॉक,आमलाबाद कलियरी की स्वीकृति समेत विभिन्न विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की काम किए हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता निचित ठाकुर, शांति ठाकुर, मुकेश मिश्रा आदि मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via