Suicide: बिंदी लगाकर स्कुल जाने का मामला और बच्ची की सुसाइड ने राजनीतिक और सामजिक रूप लिया बाउरी समाज के लोग पीड़ित परिवार से मिले
Suicide
बिंदी लगाकर शुक्ल जाने के बाद टीचर से पिटाई और फिर घर आकर बच्ची का सूइसाइड कर लेने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार ने भी इसपर गहरी चिंता जाहिर की है। छात्रा की आत्महत्या से दुखी अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष गौर चन्द बाउरी बुधवार 12 जुलाई को परिजनों से मिले.
तेतुलमारी हनुमानगढ़ी संत जेवियर्स विद्यालय की मृत छात्रा उषा कुमारी की मां से मिलकर समाज के लोगों ने उन्हें ढाढ़स बंधाया. मां वंदना देवी ने स्कूल शिक्षिका सिंधु मैडम की प्रताड़ना के बारे में बाउरी समाज कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष को बताया. केंद्रीय अध्यक्ष गौर चन्द बाउरी ने घटना को शर्मनाक बताया.
हेमंत सरकार सच छिपाने के लिए बेगुनाहों को झूठे केस में फँसाने का कार्य कर रही है.BJP
उन्होंने कहा कि सिर्फ बिंदी लगाने पर शिक्षिका का थप्पड़ मारना बहुत ही निंदनीय काम है.उन्होंने प्रशासन से दोषी स्कूल प्रबंधक व शिक्षिका को कड़ी सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, मानवाधिकार आयोग को लिखित शिकायत देकर कड़ी सजा दिलाने का काम करेंगे. ग्रामीण एसपी से भी मिलेंगे व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग करेंगे. मौके पर बाउरी समाज के केंद्रीय सदस्य आनंद बाउरी, गोपाल बाउरी, लालू बाउरी, बिरजू बाउरी, धर्मेंद्र बाउरी, दिनेश बाउरी, विशाल बाउरी, शुभम बाउरी, बबलू बाउरी, नरेश बाउरी आदि मौजूद थे.