RANCHI: 3461 शिक्षकों के पद के लिये योग्य एवं अहर्ता प्राप्त उम्मीदवारों के अभाव में शिक्षकों के पद सरेंडर होने के कगार पर
Ranchi: झारखण्ड के पूर्व मंत्री और झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के अनुरूप 92 अनारक्षित सहित कुल 3461 शिक्षकों के पद के लिये योग्य एवं अहर्ता प्राप्त उम्मीदवारों के अभाव में ये सभी पद सरेंडर होने के कगार पर हैं और यह गंभीर चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि जिन 24 विषयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए जेएसएससी ने विज्ञापन प्रकाशित किया था उनमें रिक्त रह गये इन 3461 पदों में अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित 2008 पद भी शामिल हैं जो कुल पदों का लगभग 60 प्रतिशत हैं. इसके अलावा, वर्तमान परिदृश्य में अनुसूचित जाति के 993, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिये आरक्षित 208 जबकि पिछड़ा वर्ग-2 के 160 पद भी यूँ ही खाली रह जायेंगे.