Img 20201115 Wa0126

राँची महानगर काली पूजा समिति ने किया मास्क, सेनेटाइजर एवं कच्चे भोग का वितरण.

Team Drishti.

रांची : आज राँची महानगर काली पूजा समिति के नेतृत्व में चैती दुर्गा पूजा मंदिर के समक्ष समिति की ओर से भोग वितरण किया गया। भोग वितरण में तूफान क्लब, यंग स्टूडेंट क्लब करमटोली, वर्दमान कंपाउंड काली पूजा समिति, नेताजी सुभाष क्लब, काली पूजा समिति लंगड़ा टोली, सामुदायिक भवन काली पूजा समिति, न्यू इंडियन काली पूजा समिति इरगु टोली, श्री श्री काली पूजा समिति, एवर्गीन काली पूजा समिति चुटिया, नव जागृत काली पूजा समिति चुटिया, काली पूजा समिति काली बाबू स्ट्रीट, श्री महाकाली पूजा समिति महाबीर चौक, विकास क्लब पिस्का मोड़, माँ आदि शक्ति काली पूजा समिति, श्री श्री काली पूजा समिति कांके रोड, पीएन बॉस काली पूजा समिति, काली पूजा समिति मुर्गा मैदान, स्वामी विवेकानंद काली पूजा समिति पुरुलिया रोड, काली पूजा समिति नौवा टोली, गौशाला रोड काली पूजा समिति, बजरंग क्लब कोकर चौक, आदर्श नगर काली पूजा समिति एवं भारतीय नवयुवक काली पूजा समिति समेत अन्य पूजा समिति सम्मलित हुए। सभी पूजा समितियों के बीच मास्क, सेनेटाइजर, एवं कच्चा भोग का वितरण किया गया।

भोग वितरण के दौरान राँची महानगर काली पूजा समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण का मूल उद्देश्य पंडाल परिसर में आने वाले आम जनमानस के सुरक्षा के लिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न काली पूजा समिति अपने पंडाल परिसर में मास्क एवं सेनेटाइजर बाटेंगे एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कच्चे भोग का वितरण करेंगे।

मास्क, सेनेटाइजर एवं कच्चा भोग वितरण कार्यक्रम में मंटू वर्मा, कौशल चौधरी, मनन कैथा, किरण प्रकाश, सिद्धार्थ कुमार साहू, कुमार कुशार्ग, रोबिन सिन्हा, बबलू वर्मा, करण सिंह, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, अजित सिंह ( टिंकू ), मोहित रजक, सूरज वर्मा, मुकेश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। *यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी सोनू मिश्रा ने दिया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via