Screenshot 20210628 201940 Gallery

सप्ताहिक लॉकडाउन के बाद सोमवार को बाजार में अफरा-तफरी का दिखा माहौल.

जामताड़ा : जामताड़ा जिला में तीसरे चरण का सप्ताहिक लॉकडाउन के बाद सोमवार को बाजार में अफरा-तफरी का माहौल दिखा। बाजार मे रह रह कर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर लगभग 1:00 बजे तक सुभाष चौक पर रह रह कर जाम लगता रहा है। इस दौरान रेलवे अंडर ब्रिज होते हुए कोर्ट मोड़, रेलवे अंडर ब्रिज से सुभाष चौक, सुभाष चौक से इलाहाबाद बैंक और कर्माटांड़ रोड में लगभग 4 घंटे तक रह रहकर जाम लगता रहा जिसे हटाने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए। दोपहर 1:00 बजे के बाद बाजार की स्थिति थोड़ी सामान्य हुई। लेकिन सड़क पर लोगों की आवाजाही और वाहनों का आवागमन तेजी से होता रहा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शनिवार शाम 4:00 बजे शाम के बाद जिला में संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। जिसके वजह से रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहा। वही सोमवार सुबह 6:00 बजे के बाद स्थिति सामान्य होने लगी और रोजमर्रा का कार्य प्रारंभ हुआ। 8:00 बजे के बाद से खरीदारी के लिए लोग बाजार में आना शुरू कर दिए। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। वही 9:00 बजे के बाद ऑफिस जाने वाले लोगों का निकलने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। वही होलसेल व्यवसाय करने वाले व्यापारी छोटी दुकानों में माल की आपूर्ति शुरू कर दिया। जिससे मालवाहक वाहनों का भी आवागमन सड़क पर बढ़ गया। नतीजा लगभग हर चौक चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुराना कोर्ट मोड़, सुभाष चौक, कर्माटांड़ रोड, टावर चौक, स्टेशन मोड़, इंदिरा चौक पर जाम लगता रहा जिसे खाली कराने में पुलिस वालों को मशक्कत करते देखा गया।

जामताड़ा, कार्तिक सिंह

Share via
Send this to a friend