IMG 20250415 WA0007 scaled

19 और 20 अप्रैल को रांची के खोजा टोली आर्मी मैदान, नामकुम में वायुसेना का पहला एयर शो, जिला प्रशासन तैयारी में जुटा।

19 और 20 अप्रैल को रांची के खोजा टोली आर्मी मैदान, नामकुम में वायुसेना का पहला एयर शो, जिला प्रशासन तैयारी में जुटा।

The first air show of the Indian Air Force will be held on 19 and 20 April at Khoja Toli Army Ground, Namkum, Ranchi. The district administration is busy in preparations.
The first air show of the Indian Air Force will be held on 19 and 20 April at Khoja Toli Army Ground, Namkum, Ranchi. The district administration is busy in preparations.

उपायुक्त जिला दण्डाधिकारी रांची, मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो दिनांक 19 और 20 अप्रैल 2025 को रांची के खोजा टोली आर्मी मैदान, नामकुम में होने जा रहें कार्यक्रम से सम्बंधित सभी इंतजाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में लगा. अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा आर्मी ग्राउंड खोजा टोली नामकुम रांची में जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम से जुड़े सभी कर्मी के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

जिला प्रशासन द्वारा सारे इंतजाम व्यापक रूप से किए गए है।

शो सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक दोनों दिन एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा, कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सुबह- 08:30 तक सभी को अपना- अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लेना है।

प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है।

भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो 19 और 20 अप्रैल 2025 को रांची के खोजा टोली आर्मी मैदान, नामकुम में होने जा रहा है, जो झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक और रोमांचक क्षण रहेगा।

IMG 20250415 WA0003

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी रांची, मंजूनाथ भजन्त्री निर्देश पर* कार्यक्रम से सम्बंधित सभी इंतजाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में लगा है। जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा आर्मी ग्राउंड खोजा टोली नामकुम रांची में जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम से जुड़े सभी कर्मी के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया।

जिला प्रशासन द्वारा सारे इंतजाम व्यापक रूप से किए गए है।

एयर शो 19 और 20 अप्रैल 2025 को होने वाले कार्यक्रम को लेकर सारी आवश्यक इंतजाम को लेकर लगातार जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर कई दिशा-निर्देश दिया जा रहें है। जिसमें गणमान्य एवं अन्य सभी पब्लिक की बैठने की व्यवस्था,तथा उन के लिए पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, पेय जल, बैरिकेट, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, बम निरोधक दस्ता,सिस्टम, साइनेज एवं अन्य व्यवस्था।

IMG 20250415 WA0009

एयर शो को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

जिला प्रशासन द्वारा 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को होने वालें एयर शो को लेकर एयर शो को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

19 अप्रैल 2025 को स्कूली बच्चें को इस भव्य एयर शो के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो 19 और 20 अप्रैल 2025 को रांची के खोजा टोली आर्मी मैदान, नामकुम में होने जा रहा है, जिसमें दिनांक- 19 अप्रैल 2025 को बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें भी इस भव्य एयर शो के लिए आमंत्रित किया गया। ताकि वे हमारे देश की एयरफोर्स द्वारा दिखाए जा रहें करतब को देखें ताकि वे आने वाले भविष्य में एयर फ़ोर्स में जा कर देश की सेवा में अपना योगदान देकर अपने प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे।

शो सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक दोनों दिन एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा, कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सुबह- 08:30 तक सभी को अपना-अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लेना है।

सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने शानदार हवाई करतबों से आसमान में जादू बिखेरेगी। यह शो सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक दोनों दिन एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा। इस आयोजन को देखने के लिए कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सुबह- 08:30 तक अपना- अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लेना है।

इस दौरान जिला के सभी वरीय पदाधिकारी, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, स्थानीय थाना प्रभारी एवं कार्यक्रम से सम्बंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via