पशुपालन भवन हेसाग,हटिया में राज्य स्तरीय रबी कार्यशाला-2024 का आयोजन।
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

रांची:पशुपालन भवन हेसाग,हटिया में राज्य स्तरीय रबी कार्यशाला-2024 का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में राज्य की कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की कार्यक्रम में उपस्थित दीप जलाकर मंत्री ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन कार्यक्रम में बिभाग के पदाधिकारियों के अलावे बीऐउ के कृषि बैज्ञानिक भी मौजूद कृषि सचिव ने कहा किसान अन्न दाता है जिसके बिना एक दिन गुजारने की कल्पना नही कर सकते राज्य में खेती में कई मुकाम हमने हासिल की है। किसान का इनकम बढ़ाने के लिए सबकी भागीदारी होनी चाहिए मंत्री ने कहा प्रत्येक साल इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं ताकि और बेहतर किया जा सके किसानों को कैसे बेहतर बनाएं इस पर चर्चा हो रही है उम्मीद है जो विभाग में नए पदाधिकारी आए हैं वह अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे किसानों के बेहतर के लिए आपको फील्ड में रहना होगा।किसानों से संवाद करना होगा उनकी समस्याओं को जानना होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

