चोरीकांड में SIT की टीम को मिली बड़ी सफलता,2 किलो चांदी के साथ चार गिरफ्तार।
चोरी कांड में ज्वेलरी शॉप के तीन दुकानदार शामिल, पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
धनबाद:धनबाद जिले में बढ़ती चोरी व लूट की घटनाओं पर रोक लगाने व कांडो के उद्भेदन के आलोक में एसएसपी के निर्देशानुसार गठित SIT की टीम को बड़ी सफलता मिली है.बरवाअड्डा गोविंदपुर सरायढेला एवं धनबाद थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देने व चोरी की सामानो की खरीद करने वाले तीन दुकानदार समेत मुख्य चोर को गिरफ्तार किया गया है।चारों की गिरफ्तारी के बाद तीन चोरी कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।सरायढेला थाना में डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि SIT की टीम ने छापामारी कर रोहित कश्यप, पप्पू साव,शेखर कुमार दास, राजीव कुमार पासवान की गिरफ्तारी की है।इनके पास से चोरी के 2 kg चांदी बरामद की गई है. साथ ही चोरी में प्रयुक्त होने वाले लोहे का मोटा रड एवं चार बाईक बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया गिरोह के एक अन्य सदस्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।