20210211 163540

चोर गिरोह का पुलिस नें किया पर्दाफाश.

गढ़वा : जिले के भंडरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की गई सामान को बरामद किया तथा चोर गिरोह में शामिल दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गढ़वा पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे के निर्देशानुसार बड़गड़ भंडरिया में विगत माह में चोरी से संबंधित कांडों में उद्भेदन हेतु एक टीम गठित की गई थी जिसमें टीम के द्वारा आधा दर्जन कांडों का उद्भेदन हेतु लगातार प्रयास करते हुए इस चोरी की घटना में शामिल चोर को तत्परता पूर्वक सुजीत कुमार सोनी ग्राम मरदा निवासी व सुनील कुमार राम खजुरी दोनों थाना भंडरिया निवासी को दोनो चोर को गिरफ्तार किया है।

दोनो चोरों ने अपराध स्वीकार किया गया एवं उनकी निशानदेही पर उनके घर से एवं उनके निशानदेही पर अन्य जगहों से काफी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया बरामद सामानों में विगत वर्ष प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय भवन सहित अन्य जगहों से चोरी किया गया 1कंप्यूटर,2 डेक्सटॉप,2 प्रिंटर,एक इनवर्टर, एक गैस सिलेंडर टंकी, एक पीस इलेक्ट्रिक मोटर, चार पीस टूलु पंप, एक पीस केसिंग पाइप 15 पीस समरसेबल पाइप, 1 पीस चापाकल का मुंडी एक पीस एक्साइड बैटरी,एक पीस कीबोर्ड दो पीस सोलर प्लेट दो पीस एलसीडी एक पीस मोटरसाइकिल एक पीस माउस दो पीस बरामद किया गया। बरामदगी के संबंध में भंडरिया थाना कांड संख्या 19/21 धारा 414 भादवी अंकित किया गया है।

जानकारी देते हुए रंका एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि भंडरिया व बड़गड़ में लगातार हो रही चोरी को देखते हुए गढ़वा एसपी के द्वारा भंडरिया थाने में स्पेक्टर के रूप में लक्ष्मीकांत जी को पदस्थापित किया गया था ।तथा उनके निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित कर सभी पांच कांडों का उद्भेदन करने हेतु का निर्देश दिया गया था। इसी के आधार पर कम समय में गठित पुलिस टीम के द्वारा सभी कांडों का उद्भेदन करते हुए कांडों में शामिल चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर उनके घर व अन्य जगह से काफी मात्रा में चोरी की सामान बरामद की गई है।

उधर एक दूसरे मामले में पुलिस ने एक और सफलता पाई है जिसमे ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार हो रही 15 आदिवासी नाबालिग बच्चो का रेस्क्यू किया गया है जिसमे सात लड़के एवं आठ लडकिया है। एसडीपीओ मनोज मेहता ने बताया कि सभी बच्चो को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। और आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via