Videocapture 20210211 164048

चाल धंसने से तीन बच्चों की मौत.

गढ़वा : जिले में एक बड़ा हादसा तब देखने को मिली जब धुरकी थाना क्षेत्र के कटहर कलां पंचायत के शारदा गांव में चाल धंसने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में शारदा गांव के कोइरी टोला निवासी राजेश राम की दो पुत्रियां सुप्रिया कुमारी 11 वर्ष व प्रीति कुमारी 10 वर्ष तथा सीताराम रविदास का नाती रामाशीष राम 13 वर्ष शामिल हैं। मृतक रामाशीष शारदा गांव स्थित ननिहाल में आया था। उसका पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी थानाक्षेत्र के ग्राम रजखड़ है।

तीनों बच्चों के खेलने के दौरान उक्त घटना घटित हुई है। जानकारी के अनुसार शारदा गांव के कोइरी टोला में राजेश राम के घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर रैयती भूमि से गांव के कुछ लोगों ने घर बनाने के दौरान जेसीबी से मिट्टी खोदकर ले गए थे। इसके बाद कई ग्रामीण मिट्टी के घर की पोताई के लिए भी मिट्टी ले गए थे। इससे चालनुमा बेतरतीब गड्ढा बन गया था। शाम को तीनों बच्चे वहां खेल रहे थे। इस दौरान चाल धसने से तीनों बच्चे मिट्टी में दब गए। बताया गया कि जब देर शाम तक तीनों बच्चे घर नहीं आए तो स्वजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। तब उनके मिट्टी में दबे होने के बारे में राजेश राम के छोटी बच्ची के द्वारा मालूम हुआ।अधिक देर होने के कारण बच्चों की मौत चाल में दबे होने के कारण दम घुटने से हो चुकी थी।

बच्चों के स्वजनों के रोने चिल्लाने से ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण की दुरभाष सूचना पर धुरकी थाना प्रभारी बिनोद कुमार तथा एएसआई आलोक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके पश्चात मिट्टी में दबे तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना की सूचना दूरभाष पर मिलते ही सगमा बीडीओ दीपक मिंज एव धुरकी बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। इधर, स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों की मौत से पूरा गांव मर्माहत है। परिजन ने बताया कि एक साथ घर का तीन चिराग बुझ गया मेरा तो बुरा हाल है जबकि जिला परिषद सदस्य ने कहाकि गांव में बड़ा दर्दनाक घटना घटी है।

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via