20210211 195844

विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर बुनकरों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया.

राँची : आज ओरमांझी– दी छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम कोऑपरेटिव लिमिटेड इरबा रांची का एक प्रतिनिधिमंडल अप० 1:00 बजे माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा श्री रबीन्द्रनाथ महतो से औपचारिक मुलाकात कर बुनकरों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। बुनकर समिति के अध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य के बुनकरों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाने पर ध्यान आकृष्ट किया।

बुनकर गरीबी रेखा से नीचे जीने को विवश हैं।जिसके कारण बुनकरों के उत्थान एवं विकास हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत उन्हें लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने की आवश्यकता है। झारखंड राज्य गठन के पश्चात पूर्व में प्रचारित सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन लगभग नगण्य है। व्यक्तिगत आवास सहित सामूहिक कार्यशाला योजना, निर्धन बुनकरों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, हथकरघा एवं उपकरण अनुदान प्राथमिक सहकारी समितियों के लिए वित्तीय सहायता एवं बिहार राज्य के तर्ज पर राज्य के सरकारी अस्पतालों में उपयोग हेतु सतरंगी चादर योजना से बुनकरों को लाभ अर्जित कर सके।

माननीय अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल से उनके कार्य प्रक्रिया के सम्बन्ध में जाना उन्हें नयी तकनीकों से जुड़ने की सलाह भी दी ताकि राज्य में रोजगार का उत्सर्जन हो सके। प्रतिनिधिमंडल में आफताब आलम इकबाल हुसैन मौलाना साबिर हुसैन, फिरोज अहमद अंसारी नई अमन अंसारी खलील अहमद अंसारी आदि सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via