Gold

शातिर चोर गिरफ्तार ,अकेले ही घटना को अंजाम,भारी मात्रा में सोने(Gold) चांदी के जेवरात सहित ₹18000 कैश टीवी साउंड सिस्टम डिजिटल कैमरा बरामद

GOLD  THEIF  

रांची पुलिस ने चोरी के 12 से अधिक मामलों का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर का नाम रवि शर्मा उर्फ सूडू शर्मा बताया गया है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वर्तमान में वह चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी रोड नंबर 8 राजाराम के मकान में किराए में रह रहा था।एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक रवि शर्मा उर्फ सुड्डू शर्मा को संदिग्ध स्थिती में चोरी के कुछ सोने के आभुषण एवं चाँदी के बर्तनों के साथ पकड़ा गया। इससे गहराई से पूछताछ करने पर दर्जनों कांडो में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुये बताया की विगत करीब तीन वर्षों से कई बंद घरों में रात्रि में घर में घुसकर आभूषण एंव अन्य कीमती सामानों की चोरी किये है।

यह युवक के निशानदेही पर उनके द्वारिकापुरी स्थित किराये के घर से भारी मात्रा में चोरी के आभूषण (सोना, चाँदी एंव हीरा का) चाँदी एंव पीतल / कांसा के बर्तन, सिक्का, दर्जनों मोबाईल, एलईडी, नगदी एंव अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है। उक्त बरामदगी में छठ की रात्रि में द्वारिकापुरी रोड नं० 02 में बंद घर मे हुई चोरी एंव विगत डेढ माह पहले कृष्णापुरी रोड नं 1बी में हुई बड़ी चोरी के सामान सहित अन्य कई कांडों के सामान शामिल है। इसके निशानदेही पर ही चोरी के समय उसके द्वारा प्रयोग में आने वाला औजार, गलब्स, मास्क भी बरामद हुआ है। जिसक इस्तेमाल चोरी के दैरान अपराधी द्वारा अपनी पहचान छिपाने में एंव लॉक तोड़ने / काटने के लिए किया जाता था। उक्त युवक सारे घटनाओं को अकेले ही अंजाम देता था एंव 7-8 वर्ष पूर्व मे भी चोरी के केस में आरोपी रहा है। उक्त युवक प्रायः दिन में रेकी कर रात्रि में बंद पड़े घरों में चोरी की घटना को अंजाम देता था।

Dr Vijay Kumar Edited

चोरी का यह सामान हुआ बरामद। रांची

सोने का कंगन दो जोड़ा,सोने का चैन दो पीस, सोने का हार एक पीस, सोने का टॉप नौ पीस, सोने का अंगूठी चार पीस (एक में हीरा लगा हुआ), सोने का लॉकेट दो पीस, सोने का चितीया 01 पीस, कान में पहनने वाला सोने का बाली सात पीस, सोने का कान का छूछी 19 पीस, एलजी का साउण्ड सिस्टम एक सेट , यूपीएस एक पीस, जेब्रोनिक कंपनी का लैपटॉप का कैमरा एक पीस, सोनी कंपनी का एक एलईडी एक पीस, विभिन्न कंपनी के मॉडेम तीन पीस, पॉलीकैब कंपनी का पुराना तार तीन बंडल,कार्ड रिडर एक पीस ,माउस एक पीस, खाली ज्वेलर्स का डब्बा 16 पीस , पीला रंग का धातु का बना हुआ कंगन सात पीस, पीला रंग का धातु का बना हुआ हार पांच पीस, पीले रंग के धातु का बना हुआ टॉप एक पीस,विदेशी मुद्रा का सिक्का चार पीस, एक प्लास्टिक मे डिब्बे में चॉदी का घुंघरू तथा चाँदी का टुकड़ा, नगद 18 हजार रूपया, सलाई रिंच दो पीस, कटर तीन पीस,पेचकस एक पीस, बटाली दो पीस,कैंची दो पीस हरा रंग का वर्दी का बेल्ट एक पीस, तीन जोड़ा दस्ताना,सान का छोटा सिक्का 01 पीस, सोने का झुमका एक पीस ,चांदी का छोटा ट्रे एक पीस, चांदी का थाली दो पीस, चांदी का हसली एक पीस, चांदी का लोटा एक पीस ,चांदी का छोटा तस्तरी एक पीस,चांदी का कटोरा दो पीस, चांदी का ग्लास सात पीस, चांदी का चम्मच दो पीस, चांदी का पायल 20 जोड़ा,चांदी का लक्ष्मी गणेश की मूर्ति एक एक पीस, चांदी का पैर में पहनने वाला बिछीया 43 पीस, चांदी का बाला या
चांदी का चैन नौ पीस, चांदी का ब्रेसलेट एक पीस,चांदी का सिंदुर दानी दो पीस, चांदी का पुराना सिक्का 15 पीस, चांदी का लक्ष्मी गणेश का चित्र बना हुआ, चांदी का 20 ग्राम का बिस्कुट एक पीस, चांदी का पांच ग्राम का सिक्का एक पीस, चांदी का बर्तन का कटा हुआ टुकड़ा 19 पीस,चांदी का सुपाड़ी चपटा 06 पीस,चांदी का पान पत्ता पांच पीस,चांदी का लॉकेट तीन पीस, पीतल का थाली 13 पीस, पीतल का कठौती एक पीस, पीतल का परात एक पीस, पीतल का आरती थाली पांच पीस,पीतल का कलछुल दो पीस, पीतल का लोटा चार पीस, पीतल का कटोरी आठ पीस, पीतल का ग्लास सात पीस, तांबा का लोटा दो पीस,विभिन्न कंपनीयों के कुल 23 मोबाईल , सोनी का कैमरा दो पीस, ट्रोली बैग दो पीस बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via