वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार (Rajiv kumar) को हाई कोर्ट से बेल परिवार में ख़ुशी का माहौल
झारखण्ड है कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार (Rajiv kumar) को जमानत मिल गयी। आज झारखण्ड हाई कोर्ट में उनके जमानत पर सुनवाई हुई । सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राजीव कुमार को बेल दे दिया। गौरतलब है की सोमवार को यह मामला सूचीबद्ध था, लेकिन इस केस की सुनवाई नहीं हो पायी थी। जाहिर है की पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने बेल पिटिशन पर ईडी से जवाब मांगा था। कोर्ट ने इसके लिए ईडी को 4 नवंबर तक का समय दिया था। राजीव कुमार हेमंत सोरेन जो की राज्य के मुख्यमंत्री है उनके खिलाफ PIL के वकील थे और इसी मामले में केस को मैनेज करने के एवज में उन पर कोलकत्ता में 50 लाख रुपए घुस लेने का आरोप है। जाहिर है की अब सुप्रीम ने ने उसक केस को ही ख़ारिज कर दिया है।